लाॅकडाउन-4 : हरिद्वार ग्रीन जोन। सात मैदानी जिलों मे गाड़ियों के लिए ऑड-ईवन फार्मूला

उत्तराखंड में लॉक डाउन 4 की गाइडलाइन : हरिद्वार हुआ ग्रीन जोन। सात मैदानी जिलों में गाड़ियों के लिए ऑड-ईवन फॉर्मूला
अल्मोड़ा,ऑरेंज,देहरादून-ऑरेंज,
नैनीताल-ऑरेंज,पौड़ी-ऑरेंज
उधमसिंहनगर-ऑरेंज,उत्तरकाशी-ऑरेंज।
बागेश्वर, चमोली, हरिद्वार, चंपावत, टिहरी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग ग्रीन जोन में शामिल।
देहरादून
एक-दो दिनों में inter state में पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर लेंगे फैसला-मुख्य सचिव
देहरादून
2लाख 25 हजार के सापेक्ष 1लाख 14 हजार लोगों ने की घर वापसी।-मुख्य सचिव
उत्तराखंड सरकार ने लॉक डाउन 4  के लिए गाइडलाइन की जारी।
देहरादून
सरकारी ऑफिस 10:00 बजे से 4:00 बजे तक खुलेंगे
मॉल सिनेमा घर शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद।
ऑनलाइन क्लास रहेंगी जारी।
स्टेडियम में बिना दर्शकों के हो सकता है खेलों का आयोजन।
सभी धार्मिक स्थानों पर भीड़ रहेगी प्रतिबंधित।
सुबह 7:00 बजे से लेकर  शाम 4:00 बजे तक पुरानी व्यवस्था के मध्य नजर ही रहेगा लोक डाउन 4।
शाम 7:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक रहेगा पूर्णता लॉक डाउन।
हल्द्वानी रुद्रपुर काशीपुर हरिद्वार देहरादून कोटद्वार में गाड़ियों का आवागमन और आवागमन ओड इवन  के तरीके से होगा।
- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!