लोकसभा चुनाव 2024 : शांतिपूर्वक चल रहा मतदान । लोग बढ़-चढ़ कर ले रहे हिस्सा…

उत्तरकाशी 19 अप्रैल 

नीरज उत्तराखंडी 

लोकसभा चुनाव के लिए जिले में आज सुबह 7:00 प्रारंभ हुई मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्वक चल रही है।  प्राप्त सूचना के अनुसार, सुबह 9:00 बजे तक उत्तरकाशी जिले में 7.23  प्रतिशत मतदान हो चुका है। 

शुरुआती 2 घंटे में पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 9.12 प्रतिशत, यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में 9.03 प्रतिशत और गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 3.92 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

मतदान को लेकर जिले में सुरक्षा के कार्य प्रबंध किए गए हैं। चुनाव की व्यवस्थाओं की निगरानी और निर्देशन के लिए जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, मुख्य विकास अधिकारी एवं अपर जिला निर्वाचन अधिकारी जयकिशन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजा अब्बास, आरओ पुरोला देवानंद शर्मा आरो यमुनोत्री नवाजिश खलीक, एआरओ गंगोत्री बृजेश कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी आज तड़के से ही जिला मुख्यालय पर स्थापित इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम में डेरा डाले हुए हैं।

वही प्राप्त सूचना के अनुसार,पूर्वाह्न 11;00 बजे तक उत्तरकाशी जिले में लगभग 16 प्रतिशत मतदान हो चुका है। पुरोला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत  14 प्रतिशत, यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रतिशत और गंगोत्री विधानसभा क्षेत्र में 12 प्रतिशत मतदान होने की खबर है।

जिले के कुल 544 बूथों में से 274 मतदान केन्द्रों पर वेबकास्टिंग के माध्यम से  मतदान व्यवस्था पर लाइव निगरानी रखी जा रही है। जबकि 71 मतदान केन्द्रों पर माइक्रो ऑब्ज़र्वर तैनात किए गए हैं।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts