गढ़वाल लोकसभा चुनाव की प्रबंधन समिति गठित हो गयी है जिसमें गढ़वाल लोकसभा क्षेत्र के सक्रिय पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अलग अलग विभाग आवंटित किए गए हैं , लोकसभा चुनाव प्रभारी पुष्कर सिंह काला ने प्रदेश की सहमति पर सूची जारी की है ।।। गढ़वाल लोकसभा चुनाव प्रभारी पुष्कर सिंह काला के द्वारा प्रदेश नेतृत्व की सहमति के अनुसार लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाले सक्रिय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को विभाग बांटे गए हैं उन्होंने सभी सक्रिय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को दिए गए विभाग के अनुसार कार्य करने का आह्वान किया है उन्होंने सभी से उम्मीद जताई है कि लोकसभा चुनाव 2024 में गढ़वाल सीट से जिस भी प्रत्याशी को टिकट मिलेगा उसके लिए जोर-शोर से कार्य करेंगे ।। लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति में लोकसभा सह प्रभारी हेमंत द्विवेदी ,लोकसभा संयोजक विजय कप्रवांण ,लोकसभा विस्तारक अजय टांक, चुनाव कार्यालय प्रभारी गजपाल बर्थवाल ,संजय कुमार गुप्ता, कॉल सेंटर जगत किशोर बर्थवाल, गुरुपाल बत्रा ,विनीत पोस्ती, वाहन व्यवस्था गिरीश पैन्यूली, विजय चमोली, प्रचार सामग्री अनूप बहुगुणा, जंग बहादुर सिंह रावत ,प्रचार अभियान अरुण चमोली ,विनोद कुकरेती, सोशल मीडिया व हाईटेक अभियान भानु कुनियाल, संगीता सुंदरियाल, यात्रा प्रवास व प्रोटोकॉल नरेंद्र रावत, संदीप रावत ,भरत लाल, मीडिया प्रबंधन गणेश भट्ट , हेमंत सेमवाल, बूथ स्थर के कार्य व घर-घर संपर्क अभियान भारत भूषण भट्ट ,सतीश चंद्र रतूड़ी, संसाधन जुटाना व प्रबंधन मोहन काल, कुलदीप रावत, राजेंद्र बिष्ट ,तारेंद्र थपलियाल ,लेखा जोखा हरि सिंह बिष्ट ,माधव सेमवाल ,न्यायिक प्रक्रिया संबंधी व चुनाव आयोग से समन्वय नंदन सिंह बिष्ट ,अनूप पांथरी,अनुसूया प्रसाद उनियाल, मतगणना शशि चंद्र रतूड़ी ,यशपाल बेनाम ,आंकड़े अशोक खत्री, धन सिंह नेगी, प्रलेखिकरण /दस्तावेजीकरण कुलदीप सिंह बिष्ट ,दिनेश उनियाल, घोषणा पत्र प्रभारी चण्डी प्रसाद भट्ट ,धन सिंह बिष्ट ,भुवन नौटियाल ,आरोप पत्र पंकज भट्ट ,कुशलानाथ ,बीना जोशी, वीडियो वैन जितेंद्र रावत ,विनोद कनवासी, प्रवासी कार्यकर्ता हरक सिंह नेगी, विकास डिमरी, लाभार्थी संपर्क चंडी प्रसाद भट्ट, मीरा रतूड़ी ,संपत सिंह रावत ,सामाजिक संपर्क की वोटर पुष्कर जोशी, पुष्पा पासवान ,विजय कप्रवांण, अरविंद गोस्वामी ,सरजीत तोमर, पवन वर्मा, युवा संपर्क महावीर रावत, प्रदीप राणा ,मयूर भट्ट ,शांतनु रावत, महिला संपर्क हिमानी वैष्णव ,सविता भंडारी ,मीना गैरोला, प्रकीर्ण नेगी ,चंद्रकला तिवाडी, एससी संपर्क गणेश लाल शाह, राजेंद्र लाल शाह ,नरेंद्र टम्टा ,सुरेंद्र आर्य ,गुड्डू लाल, एस टी संपर्क नदी राणा, कीरत सिंह भंडारी, प्रेम सिंह राणा ,रामकृष्ण रावत ,विशेष संपर्क व्यावसायिक एवं सामाजिक अजेन्द्र अजय ,अमर देई शाह , राजेंद्र डिमरी ,गोपाल अग्रवाल, साहित्य निर्माण विज्ञापन बनाना व मुद्रण रामचंद्र गौड़ ,मातवर सिंह रावत, प्रचार सामग्री एवं साहित्य वितरण उमेश त्रिपाठी ,कृष्णमणि थपलियाल, रैली प्रमुख शांति देवी, पंकज डिमरी, नरेंद्र कुंवर , भूपेंद्र भंडारी, नुक्कड़ सभा प्रमुख किशोर पवार ,राजेंद्र भंडारी, गजेंद्र नागर आदि को जिम्मेदारी सौंपी गई है ।। लोकसभा प्रभारी पुष्कर सिंह काला ने सभी को दी गई जिम्मेदारी अनुसार कार्य को समर्पण की भावना से करने का निवेदन किया है जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में गढ़वाल सीट पर जीत के अंतर को बढ़ाया जा सके ।।