लोनिवि के सहायक अभियंता पर टेंडरों में घालमेल का आरोप
चमोली। प्रदेश में बढ़ती हुई भाई भतीजावाद की नैसर्गिक प्रकृति अब राजनीति से ब्यूरोक्रेसी में आती हुई प्रतीत होती है। क्योंकि ठेकेदार यूनियन पोखरी के अध्यक्ष रणवीर भंडारी ने निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग पोखरी चमोली के सहायक अभियंता अतुल शांडिल्य पर अनावश्यक रूप से ठेकेदारों को मानसिक प्रताड़ना देने एवं जानबूझकर उनके कार्यों में अनावश्यक विलंब डालने जैसे आरोप लगाए हैं। इस अधिकारी के स्थानांतरण के लिए भी पत्र व्यवहार किया गया, परंतु अभी तक इस प्रकरण पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
इसके अतिरिक्त सहायक अभियंता पर टेंडरों के प्रोसेस में भी अनियमितता का आरोप लगा है। टेंडरों को बिना समाचार पत्र में प्रकाशित किए सीधे कुछ चुनिंदा ठेकेदारों का बार-बार सलेक्शन किया जाता है। जिससे सरकारी राजस्व को भी काफी नुकसान हो रहा है। जब सहायक अभियंता अतुल शांडिल्य से इस विषय में हमारे संवाददाता ने जानने की कोशिश की तो उन्होंने सारे आरोपों को सिरे से नकार दिया व पूरे प्रकरण को अपने खिलाफ मिलीभगत करार दिया है।