ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने सितंबर की शुरुआत ग्राहकों के लिए राहत के साथ की है। कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत ₹51.50 घटा दी है।
नई दरें 1 सितंबर 2025 से देशभर में लागू हो गई हैं। हालांकि, आम परिवारों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले 14.2 किलो घरेलू सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में नया रेट ₹1,580
तेल कंपनियों की ताज़ा रिवीजन के बाद दिल्ली में 19 किलो कमर्शियल सिलेंडर का रिटेल प्राइस ₹1,580 हो गया है। होटल, ढाबा और रेस्टोरेंट जैसे कारोबारियों को इसका सीधा फायदा मिलेगा।
लगातार घट रहे हैं दाम
कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी लगातार कटौती है।
- अगस्त में ₹33.50 की कमी आई थी।
- जुलाई में ₹58.50 घटाए गए थे।
- जून में भी ₹24 कम करके सिलेंडर की कीमत ₹1,723.50 कर दी गई थी।
अप्रैल में इसकी कीमत ₹1,762 थी, जबकि मार्च में हल्की बढ़ोतरी और फरवरी में मामूली कमी की गई थी।
घरेलू उपभोक्ताओं को राहत क्यों नहीं?
भारत में कुल LPG खपत का लगभग 90% घरेलू उपयोग में होता है, जबकि सिर्फ 10% कमर्शियल और इंडस्ट्रियल सेक्टर में खपता है।
यही वजह है कि घरेलू सिलेंडरों की कीमतें लंबे समय तक स्थिर रखी जाती हैं और ज्यादा उतार-चढ़ाव कमर्शियल कैटेगरी में देखने को मिलते हैं।
कनेक्शन दोगुने, पहुंच हर घर तक
बीते 10 वर्षों में LPG कनेक्शनों की संख्या दोगुनी हो चुकी है। अप्रैल 2025 तक यह आंकड़ा करीब 33 करोड़ पर पहुंच गया है। इससे साफ है कि कुकिंग गैस आज हर भारतीय परिवार की ज़िंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुकी है।


