बड़ी खबर : MDDA उपाध्यक्ष का अहम कदम। अब ISBT को चमकाया ..

देहरादून एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी लगातार राजधानी को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं।
एमडीडीए उपाध्यक्ष के अहम कदम ओर महत्वपूर्ण निर्णयों से राजधानी में कई जरूरी कामों को दिशा मिल रही हैं।
अब उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी के निर्देशों के क्रम में प्राधिकरण द्वारा ISBT परिसर में 4 विभिन्न स्थानों पर हाई मास लाइट स्थापित कर दी गयी है, जिससे परिसर में जैसे पार्किंग,वॉल्वो पार्किंग,फुटपाथ में प्रकाश की समुचित व्यवस्था हुई।
इससे पहले लंबे समय से ISBT में काफी जगह पर अंधेरा पसरा हुआ था।
साथ ही प्लेटफार्म पर भी नई लाइट्स लगाई जा चुकी है । एमडीडीए उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी के इस अहम कदम से ISBT में चकाचौंध लौटी साथ ही ये सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण कदम हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts