उत्तराखंड को गाली देने वाले विधायक चैंपियन की भाजपा में वापसी। हाथ जोड़कर मांगी देवभूमि से माफी
रिपोर्ट- जगदंबा कोठारी
ऋषिकेश। एक हाथ में जाम और एक हाथ में तमंचा हवा में लहराते हुए उत्तराखंड को गाली देने के आरोप में 6 साल के लिए भाजपा से निष्कासित हरिद्वार के खानपुर से बदतमीज विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को पार्टी ने 13 माह के भीतर ही भाजपा में घर वापसी करा दी है। साल भर पहले जुलाई 2019 में हरिद्वार के खानपुर विधानसभा से भाजपा के विवादित विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में खानपुर विधायक चैंपियन एक हाथ में जाम और एक हाथ में पिस्तौल हवा में लहराते हुए उत्तराखंड को गलियाते हुए नजर आए।
जिसमें उन्होंने उत्तराखंड के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। वीडियो वायरल होने के बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं सहित प्रदेशभर की जनता ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। आरोपी भाजपा विधायक पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग तेजी से उठने लगी थी, लेकिन प्रदेशभर से आ रही तमाम आपत्तियों के बाद भी प्रदेश भाजपा संगठन आरोपी विधायक पर कार्यवाही करने की हिमाकत नहीं कर सका। जिसके बाद राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के हस्तक्षेप के बाद केंद्रीय नेतृत्व ने इस बिगड़ैल विधायक को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था।
लेकिन प्रचंड बहुमत वाली भाजपा प्रदेश सरकार ने आज 13 माह के बाद ही इस विधायक को माफ कर पुनः पार्टी में शामिल कर लिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने आज कुंवर प्रणव चैंपियन की घर वापसी करवाई। वहीं खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने हाथ जोड़कर प्रदेशवासियों से माफी मांगी है।
उनका कहना है कि, उनकी सगी दादी पौड़ी गढ़वाल से हैं और उनके अंदर आधा खून तो पहाड़ का बसा हुआ है। इसलिए वह पहाड़ से प्रेम करते हैं। शुरू से ही विवादित रहे खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन का पार्टी से निष्कासन होने के बाद से ही भाजपा में वापसी के लिए एक धड़ा लंबे समय से काम कर रहा था। हालांकि चैंपियन भी पार्टी में वापसी के लिए बेचैन थे और निष्कासन के बाद से ही पार्टी के लिए ही काम करते रहे। अब देखना होगा कि प्रदेश भाजपा ने तो उन्हें माफ कर दिया है लेकिन क्या प्रदेश की जनता उन्हें माफी दे पाएगी!