बलूनी ने कहा कि इस आपदा में स्थानीय निवासी भी हताहत व लापता हुए हैं तथा इसी क्षेत्र में एनटीपीसी के अतिरिक्त एक अन्य प्रोजेक्ट पर भी निर्माण कार्य जारी था उसमें भी जनहानि हुई है। सांसद बलूनी ने कहा कि मानवीय आधार पर ऊर्जा मंत्रालय इन परिवारों की भी चिंता करे और इन परिवारों के जीवनयापन व सहायता की दिशा में भी चिंता करे।
बलूनी ने कहा कि इस आपदा के कारण स्थानीय जनता का बहुत नुकसान हुआ है। उनके खेत, रास्ते, सामुदायिक उपयोग के स्थान आपदा की चपेट में आए हैं। उनके घरों का भी नुकसान हुआ है। विशेष कर संपर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं। राज्य सरकार अपने स्तर पर इस सबकी चिंता कर रही है। अगर मंत्रालय द्वारा सीएसआर फंड से प्रभावित गांवों की चिंता की जाती है तो यह बड़ी सहायता होगी।
बलूनी ने कहा कि ऊर्जा मंत्री ने बहुत सकारात्मक रूप से अनुरोध को लिया है। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र ही वस्तु स्थिति का आकलन कर इस विषय पर निर्णय लेंगे। मंत्री ने आश्वस्त किया कि वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं, यह सामान्य आपदा नहीं है। ऊर्जा मंत्रालय इस परिस्थिति को गंभीरता से ले रहा है।