सितारगंज में लगाया गया बहुउद्देशीय शिविर: दोपहर तक 120 शिकायतें दर्ज

राजकीय इंटर कॉलेज सितारगंज परिसर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।शिविर में क्षेत्रीय विधायक सौरभ बहुगुणा, ऊधम सिंह नगर जिले के अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान ,सितारगंज उप जिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा शिविर में मौजूद रहे व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे । क्षेत्र के लोगों ने शिविर में पहुंचकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई और समस्याओं को मौजूद अधिकारियों के समक्ष रखा। शिविर में दोपहर तक 120 शिकायतें दर्ज की गई अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

वही शिविर में समाज कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा, पशुपालन, उद्यान, कृषि, जिला कार्यक्रम, दुग्ध विकास, पेयजल, विद्युत, खाद्य एवं आपूर्ति, उद्योग, अल्पसंख्यक, बहुउद्देशीय वित्त विकास निगम, जिला प्रोबेशन एवं निर्वाचन ,ऊधमसिंह नगर ने अपने विभागीय स्टाल लगाए गए।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts