अभी-अभी : भीमताल झील मे समाई तेजरफ्तार कार।

कमल जगाती, नैनीताल

सफेद रंग की कार हल्द्वानी रोड में रानीबाग की तरफ को जा रही थी जब अनियंत्रित होकर सीधे झील में जा गिरी। सवेरे लगभग साढ़े छह बजे हुए इस हादसे को मॉर्निंग वॉक कर रहे कुछ युवाओं ने देखा। उनका कहना है कि सफेद रंग की गाड़ी तेजी से पैराफीट तोड़ते हुए झील में जा गिरी।

सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है लेकिन घण्टों बाद भी पुलिस पुख्ता जानकारी नहीं जुटा पाई है। गाड़ी गिरने की जगह में बुलबुले उठने से गहराई की आशंका जताई जा रही है । गाड़ी का झील में कोई अता पता नहीं चल रहा है जिसके कारण पुलिस की गोताखोर टीम का इंतजार किया जा रहा है। घटना भीमताल में तल्लीताल स्थित टी.आर.सी.और वन विलास के समीप की बताई जा रही है। गाड़ी में मौजूद लोगों की भी अभीतक कोई जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सी.सी.टी.वी.फुटेज देखकर घटना की जानकारी जुटा रही है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!