Ad
Ad

नैनीताल की सड़कों पर बेफिक्री में गुलदार

कमल जगाती/नैनीताल

उत्तराखण्ड में नैनीताल से कालाढूंगी मार्ग में बेफिक्र घूमते गुलदार का वीडियो सामने आया है। वीडियो किसी पिकअप चालक ने बनाया है। आम लोगों की अनुपस्थिति में वन्य जीवों का राज चल रहा है।
लॉकडाउन में वाहनों की अत्यधिक कम आवाजाही के कारण, नैनीताल से चंद किलोमीटर दूर कालाढूंगी रोड़ पर एक गुलदार आराम से घूमता कैमरे में कैद हुआ है।

https://youtu.be/AmSJPgkxbt8

बुधवार शाम को बनाए इस वीडियो में तंदुरुस्त दिखने वाला गुलदार सड़क किनारे आराम से चहल कदमी करता दिख रहा है। वयस्क गुलदार गाड़ी को देखकर चौंके बगैर सड़क किनारे पड़े पत्थर पर चढ़ जाता है। गुलदार कुछ देर वहां आराम करता है। गुलदार सामने खड़ी गाड़ी और उससे चलाए जा रहे कैमेरे को भी देखता है। गुलदार काफी देर तक उस पत्थर के ऊपर बैठा रहा।

बताया जा रहा है कि इस खूबसूरत गुलदार के अलावा वहां एक अन्य गुलदार भी मौजूद था, जो गाड़ी देखकर खाई की तरफ छुप गया था। जंगल में अमूमन चुस्त दिखने वाले पतले दुबले गुलदारों के बीच इस भारी भरकम गुलदार को देखकर इसकी भोजन उपलब्धता पर कोई सवाल नहीं किये जा सकते। पहाड़ों में इन दिनों हर जगह इसी तरह वन्य जीवों के बेफिक्र घूमते नजारे देखने को मिल रहे हैं।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!