बड़ी खबर : दून मे दो नये कोरोना पाॅजिटिव।एक लेडी डाक्टर और दूसरा एक वर्षीय बच्चा।रामनगर मे एक युवक। कुल 40

राजधानी में दो नए कोरोना postive केस,डॉक्टर mh से, बच्चा भगत सिंह कॉलोनी से पीड़ित। देहरादून दो तथा रामनगर मे एक नये कोरोना पाजिटिव। आज का सबसे बडा अपडेट
एक साल के बच्चे के पिता पहले से अस्पताल में कोरोनटिन है
अब बच्चा भी पिता के पास दून जाएगा इलाज को।
बच्चा पिता के सम्पर्क में आया था।
वहीं एमएच अस्पताल के चिकित्सिका का केस पॉजिटिव है। इस मामले में, ये वो चिकित्सका नही है, जिन्होने कोरोना पीडित सूबेदार का इलाज किया था।
पीडित चिकित्सिका मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है।
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा लोग परेशान न हो
प्रशासन की पूरे हालात पैनी नजर है। हर चीज मानिटरिंग में है।

इधर रामनगर में भी एक 29 वर्षीय युवक का सैंपल कोरोना पॉजिटिव आया है। इस तरह से उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 40 मामले सामने आ चुके हैं। 9 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं,जबकि 199 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 371 लोगों के सैंपल अभी जांच के लिए लंबित पड़े हुए हैं। 541 लोग अस्पतालों की आइसोलेशन में है और 1848 लोग संस्थागत रूप से क्वॉरेंटाइन किए गए हैं जबकि 63313 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में रखा गया है।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts