कमल जगाती/नैनीताल
मॉल रोड और शहर के रिहायशी क्षेत्रों में शाम से ही प्यूर बर्फ पड़ना शुरू हो गई। दो दिनों से लगातार बरसात के बाद आज बर्फबारी का अनुमान लगाया गया था। मौसम विभाग ने भी रात दस बजे से सवेरे तक बर्फबारी का पूर्वानुमान बताया था। नैनीताल में बर्फबारी की उम्मीद लेकर आए पर्यटकों का तांता लगा था। ठण्ड के मौसम में नैनीताल शहर की तीसरी बर्फबारी ने सभी के चेहरे खिला दिए हैं। पहली बार बर्फ देख रहे पर्यटकों के साथ पर्यटन व्यवसाय से जुड़े व्यापारी भी खुश दिखे। जिलाधिकारी ने पहले ही कक्षा एक से बारह तक के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी थी। तेज वेग से पड रही बर्फ ने पेड़, पौंधों और जमीन को सफेद चादर से लपेट दिया। माल रोड में बर्फ के स्वागत के लिए सैलानी डटे रहे। किसी ने सेल्फी खींची तो किसी ने लाइव वीडियो शेयर कर बर्फबारी में अपनी मौजूदगी का सबूत दिया। आम तौर पर पर्यटकों से भरी रहने वाली मॉल रोड भी सफेद हो गई। गाड़ियों के ऊपर भी बर्फ की मोटी चादर बिछ गई। रात के हल्के अंधेरे में बर्फबारी का अनोखा नजारा देखकर पर्यटक खुश हो गए।