Ad
Ad

नैनीताल विधायक ने मुख्यमंत्री को किया बलिया नाला ट्रीटमेंट, ठंडी सड़क ट्रीटमेंट और टनल पार्किंग प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद

स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- 

उत्तराखंड में नैनीताल की विधायक ने मुख्यमंत्री को बलिया नाला ट्रीटमेंट, ठंडी सड़क ट्रीटमेंट और टनल पार्किंग प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद किया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर बचाने के लिए इन जरूरी योजनाओं को लाने के लिए विधायक का सम्मान कर दिया।

     नैनीताल के नैनीताल क्लब सभागार में आज भाजपा ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था। इसमें नैनीताल की विधायक सरिता आर्या का शहर के हित मे योजनाएं स्वीकृत कराकर लेन के लिए स्वागत किया गया। विधायक का शॉल ओढ़ाकर सम्मान जताया गया। नैनीताल में पिछले कुछ समय से भूस्खलन प्रभावित बलिया नाला के ट्रीटमेंट की मांग उठ रही थी, इसके अलावा ठंडी सड़क में हॉस्टल के नीचे भूस्खलन का उपचार जरूरी माना जाता है। पर्यटन के लिहाज से नैनीताल की सबसे महत्वपूर्ण पार्किंग समाधान भी अति आवश्यक है जिसका टनल पार्किंग के माध्यम से उपाय ढूंढने पर भाजपाइयों ने विधायक का स्वगत सम्मान किया।

       विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री को नैनीताल दौरे में बलिया नाले के हालात दिखाए गए थे, जिसके बाद जापानी कंपनी के कोविड काल में भागने पर आज इसकी 200 करोड़ की ट्रीटमेंट राशी जारी हुई है। इसके अलावा नैनीझील किनारे ठंडी सड़क के ऊपर भूस्खलन के लिए 12 करोड़ रुपया स्वीकृत हुआ है। इसके साथ ही उन्होंने अति महत्वपूर्ण कार पार्किंग के लिए टनल पार्किंग बनाने का प्रस्ताव रखा है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts