स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):- ऊत्तराखण्ड के नैनीताल में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को महिलाओं ने शांति जुलूस निकालने का प्रयास किया तो प्रशासन और पुलिस ने उन्हें अनुमाती नहीं दी।
नैनीताल में बीती 30 अप्रैल को 12 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया था। इसके बाद शहर का माहौल गर्म गया। आज, बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने गांधी मूर्ति के समीप एकत्र होकर बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म की घोर निंदा की। उन्होंने इसे घृणित बताते हुए बच्ची को न्याय दिलाने और आरोपी को फाँसी देने की मांग संबंधी ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सँयुक्त मजिस्ट्रेट के माध्यम से भेजा। घटना के विरोध में सड़कों में उतरी भाजपा और अन्य संगठनों की महिलाओं ने पोस्टर के माध्यम से अपना संदेश लोगों तक पहुंचाया। उन्होंने ये भी कहा कि हमारा उद्देश्य किसी भी जाती धर्म विशेष को ठेस पहुंचाना नहीं है, बल्कि बच्ची को न्याय दिलाना है। उन्होंने कहा सख्त कानून बनाकर ऐसे कृत्य करने वाले लोगों को फाँसी की सजा दी जाए ताकि महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके।