हादसा : नेपाल में प्लेन क्रेश । 18 की मौत ..

नेपाल में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है। राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक विमान टेकऑफ कर रहा था, उसी दौरान शौर्य एयरलाइंस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पोखरा जाने वाले इस विमान में चालक दल सहित 19 लोग सवार थे। यह विमान हादसा सुबह करीब 11 बजे हुआ। ये विमान शौर्य एयरलाइंस का था । 

काठमांडू पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, पोखरा जाने वाले विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे। यह विमान सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ। पुलिस और अग्निशमन कर्मी दुर्घटना स्थल पर मौजूद है और राहत बचाव कार्य जारी है। 

विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं। फिलहाल यात्रियों की स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान रनवे के दक्षिणी छोर से उड़ान भर रहा था और अचानक पलट गया और पंख सीधा जमीन से टकरा गया जिससे विमान में तुरंत आग लग गई। इसके बाद यह रनवे के पूर्वी हिस्से में बुद्ध एयर हैंगर और रडार स्टेशन के बीच खाई में जा गिरा। 

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!