देव भूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय में ‘दीक्षारंभ 2025’ का भव्य आयोजन, 1200+ नवप्रवेशी छात्रों ने किया शैक्षणिक यात्रा का शुभारंभ

देवभूमि उत्तराखंड विश्वविद्यालय (DBUU), देहरादून में आज नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के लिए दो दिवसीय वार्षिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम ‘दीक्षारंभ 2025’ का शानदार शुभारंभ हुआ।

देशभर से आए विद्यार्थियों के स्वागत में आयोजित इस कार्यक्रम ने एक बार फिर विश्वविद्यालय के शैक्षणिक, नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों की जीवंत प्रस्तुति दी।

इस वर्ष 25 से अधिक राज्यों से आए 1200+ छात्र-छात्राओं ने विभिन्न 30+ अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स में प्रवेश लेकर DBUU के शैक्षणिक परिवार में कदम रखा।

इस अवसर पर छात्रों के साथ उनके अभिभावकों की भी उल्लेखनीय उपस्थिति रही, जिसने आयोजन की गरिमा और उत्साह को और भी बढ़ा दिया। विश्वविद्यालय के अनुसार, आगामी सत्र में 1000 से अधिक छात्र और शामिल होंगे।

नवप्रवेशी छात्रों को दी गई विश्वविद्यालय की संपूर्ण जानकारी
‘दीक्षारंभ 2025’ के तहत छात्रों को DBUU की परंपराओं, शैक्षणिक संस्कृति, अनुशासन प्रणाली, क्लब्स और एक्टिविटीज, इंडस्ट्री इंटरफेस, इंटर्नशिप एवं प्रोजेक्ट अवसरों और प्लेसमेंट संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और फैकल्टी सदस्यों ने छात्रों को संबोधित करते हुए उन्हें नई यात्रा के लिए प्रेरित किया।

शिक्षा को जीवनदृष्टि मानता है DBUU
इस मौके पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष संजय बंसल ने अपने संदेश में कहा:

“DBUU में हमारा लक्ष्य केवल डिग्रियां देना नहीं, बल्कि युवाओं को चरित्रवान, नवाचारी और नेतृत्वकारी नागरिक बनाना है। शिक्षा के साथ-साथ हम उन्हें मूल्य और संवेदनशीलता से भी समृद्ध करना चाहते हैं।”

विश्वविद्यालय इस विचार को मानता है कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह एक समाज के प्रति उत्तरदायी जीवन दृष्टिकोण विकसित करने का माध्यम होनी चाहिए।

प्रेरक सत्र और कैंपस टूर होंगे आयोजन का हिस्सा
‘दीक्षारंभ 2025’ के अगले एक सप्ताह तक कई प्रेरक सत्र, कार्यशालाएं, विशेषज्ञ व्याख्यान और कैंपस टूर आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्र DBUU के माहौल और जीवनशैली से गहराई से परिचित हो सकें।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष श्री अमन बंसल, एडमिशन एवं मार्केटिंग हेड श्री राहुल भट्ट, और कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. सुभाशीष गोश्वामी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts