कमल जगाती, नैनीताल
नैनीताल के सात नंबर क्षेत्र में स्टाफ हाउस स्थित हनुमान मंदिर में सवेरे साढ़े सात बजे किसी बच्ची की किलकारी से वहां रहने वाले राशिद कि नींद खुली । राशिद ने बताया कि काफी देर तक रुकने के बाद अंततः वो बाहर रोते बच्चे को देखने पहुंचा। राशिद की आंखें तब खुली की खुली रह गई जब उसने समीप के नाले में बच्ची को रोते हुए देखा। राशिद ने अपनी पड़ोसी शांति देवी को बुलाया और कुछ देर पहले जन्मी बच्ची को नाले से बाहर निकाला।
उन्होंने बताया कि बच्ची की नाल गरम थी और उसके शरीर में खून लगा हुआ था। दिनों लोगों ने नवजात को हल्के गर्म पानी से पोंछकर तौलिए में लपेटा और फिर उसे लेकर बी.डी.पाण्डे अस्पताल ले गए। महिला अस्पताल में बच्ची को नर्स ऑन ड्यूटी को सौंपा गया जहां उसे तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जरूरी मैडिकल ऐड दी जा रही है। बताया जा रहा है कि बच्ची एक से दो घण्टे पहले जन्मी होगी।