कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में ‘सील वनभूलपुरा’ से कोरोना संदिग्ध युवा के नैनीताल पहुंचने की खबर का हुआ है बड़ा असर । प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने युवक के परिजनों को उठाकर कवेलेंटाईन किया और उनके घर समेत पूरे क्षेत्र को सैनेटाइज किया।
देखिए वीडियो
नैनीताल में देर रात हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र से 18 से 20 वर्षीय युवक नैनीताल में घुस आया था। घरवालों के मना करने पर वो चला गया, लेकिन तल्लीताल पुलिस ने उसे कब्जे में ले लिया । पुलिस द्वारा युवक को पूरा एहतियात बरतते हुए अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में चिकित्सकों के पैनल ने उसका परीक्षण किया तो उसमें कोरोना के कई लक्षण मिले। इसके बाद बिना किसी कोताही के युवक को रात एक बजे एम्ब्युलेंस में भारी पुलिस सुरक्षा के साथ हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया।
सवेरे पर्वतजन में खबर छपने के बाद परिवार के सभी सदस्यों को कुमाऊं मण्डल विकास निगम के गैस्ट हाउस में बनाए गए क्वेरेन्टीन वार्ड में रखा गया। इसके साथ ही युवक के तल्लीताल बाजार स्थित घर को भी पूर्णतया सैनेटाइज किया गया है। अब चिकित्सक और प्रशासन युवक के कोरोना टेस्ट रिजल्ट आने का इंतजार कर रहे हैं ।