Ad
Ad

NHM कर्मियों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर किया आंदोलन शुरू

घनसाली:-

प्रखंड भिलंगना में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत 48 (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन )संविदा कर्मचारियों ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर अपनी 9 सूत्रीय मांगों के लिए सरकार के विरोध स्वरूप चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। जिसमे कर्मचारी 28 से 31 तारीख तक काला फीता बांध कर आधा दिन ही कार्य करेंगे।

NHM ब्लॉक अध्यक्ष भिलंगना डॉ अनुभव कुड़ियाल ने बताया कि, कोरोना काल मे संविदा कर्मचारी दिन रात ड्यूटी कर रहा है जिसमें प्रसव संबंधित ,आपातकालीन सेवायें, कोविड़ टीकाकरण, कोविड़ सैंपलिंग,आइसोलेशन, रिपोटिंग, कोविड़ मरीजो को सीसीसी सेंटर पहुँचाने जैसे कार्यो में NHM कर्मी अहम भूमिका निभा रहे हैं ।

कर्मचारियों का कहना है कि, इसके बाद भी अगर सरकार द्वारा संगठन की मांगों कर कोई सकारात्मक निर्णय न लिया गया तो भिलंगना के समस्त NHM संविदा कर्मचारी 1 जून से पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए होम आइसोलेशन में चले जायेंगे।

NHM कर्मियों की 9 सूत्रीय मांग निम्न है-

  1. समस्त NHM कर्मियों को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा/गोल्डन कार्ड की सुविधा दी जाये।
  2. वेतन विसंगति दूर की जाए, समान काम समान वेतन लागू किया जाये।
  3. विभागिय ढांचे में कर्मियों के लिए एक्स कैडर का गठन किया जाये।
  4. ढांचागत पदों की नियुक्ति में NHM कर्मियों को वरीयता दी जाये।
  5. सेवा नियमावली लागू की जाये ।
  6. आउटसोर्सिंग से नियुक्ति  न की जाये।
  7. NHM कर्मी की सेवा दौरान मृत्यु होने पर कर्मी के परिवार को आर्थिक सहायता व रोजगार दिया जाए।
  8. 2018 से लंबित पड़े लॉयल्टी बोनस का भुगतान किया जाय।
  9. वार्षिक वेतन वृद्धि 5 रु/वर्ष की जगह 10रु/वर्ष की जाए।

आंदोलन में  सचिव जगदीप बिष्ट, डॉ हुकम सिंह ,डॉ प्रियंका, अमिता, मुकेश भण्डारी, अनिल रमोला,राजेश चौहान,हरीश व अन्य सभी NHM कर्मचारी मौजूद रहे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts