हाइकोर्ट ब्रेकिंग: पतंजली और एनआईएमएस (NIMS) जयपुर को नोटिस

पतंजली और एनआईएमएस (NIMS) जयपुर को नोटिस

रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। बाबा रामदेव की संस्था पतंजलि द्वारा कोरोना वायरस से निजात दिलाने की दवा कोरोनील के मामले में उच्च न्यायालय ने पतंजली और एनआईएमएस (NIMS) जयपुर को नोटिस भेज दिया है।

याचिकाकर्ता अधिवक्ता मनी कुमार ने जनहित याचिका डालकर कहा है कि, पतंजली ने जरूरी मापदंडो की अनदेखी की है। इसके अलावा एनआईएमएस, उत्तराखंड आयुर्वेदिक विभाग और आयुष मंत्रालय की अनुमति के बगैर ही दवाई बनाई है। याची ने न्यायालय से कहा कि, बिना किसी क्लीनिकल ट्रायल के बनी कोरोनिल पर प्रतिबंध के साथ पतंजलि पर कार्यवाही की जाए।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts