एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने की सचिवालय कूच की तैयारी। हरीश, प्रीतम सहित कई नेता होंगे शामिल
– फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के पेपर लीक से खफा हैं कार्यकर्ता
रिपोर्ट- सूरज लडवाल
चम्पावत। फरवरी में आयोजित फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अब तक जाँच रिपोर्ट सामने न आने व परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार का फैसला न लेने से खफ़ा एनएसयूआई कार्यकर्ता अब सचिवालय कूच करने की तैयारी में हैं। मंगलवार को सचिवालय कूच कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज, प्रदेश प्रभारी सतवीर चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद रहेंगे। सचिवालय कूच में चम्पावत जिले के एनएसयूआई कार्यकर्ता भी भारी संख्या में शामिल होंगे।
युवाओं का कहना है कि, सरकार बेरोजगारों के भविष्य के साथ लगातार खिलवाड़ कर रही है और युवाओं के भविष्य को अधर में लटकाने का कार्य कर रही है। जिससे युवाओं के मनोबल में लगातार कमी देखने को मिल रही है।एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रोहित ढेक और कुमाऊँ विश्वविद्यालय छात्र महासंघ सचिव चेतन चम्याल के अनुसार इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य, रोजगार के प्रति उदासीन सरकार को जगाना है और युवाओं के हक में आवाज उठाना है।