बड़ी खबर : नर्सिंग भर्ती में बड़ी गड़बड़ी । स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड में नर्सिंग अधिकारी भर्ती 2023 में कुछ अभ्यर्थियों द्वारा दस्तावेजों को लेकर अधूरी सूचना या गड़बड़ी के मामले में विभागीय मंत्री धन सिंह रावत ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की बात कहीं हैं।

मंत्री धन सिंह रावत ने कि,भर्ती प्रक्रिया को चयन बोर्ड की तरफ से किया गया है।अगर किसी अभ्यर्थी ने दस्तावेजों में गड़बड़ी की है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा यह पूरा मामला धोखाधड़ी का बनता है,ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी।

दरअसल, इस मामले में जांच आने के बाद सवाल सबसे ज्यादा चयन बोर्ड पर उठ रहे हैं। चयन किए जाने से पहले अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की पूरी तरह से जांच का जिम्मा बोर्ड का ही है।लिहाजा इसमें यदि गड़बड़ी विस्तृत जांच के दौरान बड़े रूप से पाई जाती है तो बोर्ड से जुड़े अधिकारियों पर भी सवाल खड़े होंगे।

नर्सेज महासंघ की तरफ से जो शिकायत की गई थी, उसकी कॉपी स्वास्थ्य महानिदेशालय को भी भेजी गई थी।

तो अब बड़े सवाल यह भी हैं कि आखिर स्वास्थ्य महानिदेशालय की तरफ से इस पर अब तक किस तरह के पत्राचार किया गया और इतने ऐसे अभ्यर्थियों को बाहर करने के लिए क्या कदम उठाए गए।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts