मुकेश बछेती
पिछले 3 दिनों से इन्होंने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार और काली पट्टी बांधकर अपना कार्य किया था और सरकार को पहले ही जता दिया था, कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो यह 16 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जनरल ओबीसी एसोसिएशन के साथ चले जाएंगे।
देखिए वीडियो 1
https://youtu.be/zp1AA4tytCg
मगर सरकार ने कोरोना वायरस को राज्य आपदा तो घोषित कर दिया मगर अस्पताल में सेवाएं दे रहे इन कर्मचारियों की मांग पर ध्यान तक नहीं दिया।
देखिए वीडियो 2
https://youtu.be/W5ZhTryeBm4
अब देखना होगा कि जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बैनर तले जब यह स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और अधिकारी भी हड़ताल पर चले जाएंगे तो सरकार किस प्रकार से राज्य आपदा कोरोना को संभाल पाती है, क्योंकि सरकार और जनरल ओबीसी एसोसिएशन के बीच हुई पिछली बातचीत का कोई भी नतीजा निकल कर सामने नहीं आया है और इस मुद्दे पर सरकार अपना रुख साफ करने को तैयार नही है, तो वहीं दूसरी ओर जनरल ओबीसी एसोसिएशन ने भी अपनी एक सूत्री मांग पर अड़े हुए हैं, जिसका खामियाजा आने वाले समय में आमजन को होना तय है।