Ad
Ad

जोर पकड़ने लगी OPS की मांग। NPSऔर UPSकी प्रतिया जलाकर कर्मचारियों ने विरोध किया दर्ज।

पुरानी पेंशन योजना ओपीएस(OPS) की बहाली की मांग फिर जोर पकड़ रही है इसी क्रम में आज राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा नंदानगर द्वारा नंदानगर बाजार में ओपीएस(OPS)के समर्थन एवं एनपीएस(NPS) और यूपीएस(UPS) के विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर एनपीएस(NPS) और यूपीएस(UPS) की प्रतियां जलाकर कर्मचारियों द्वारा अपना आक्रोश व्यक्त किया।
मोर्चे द्वारा UPS,NPS को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू करने की सरकार से मांग की गई।
पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चे द्वारा एक स्वर में कहा कि पुरानी पेंशन योजना कर्मचारियों का हक है और इसे बहाल करने तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts