सम्मानित साथियों सर्वजन स्वराज पार्टी की प्रेस वार्ता श्रीनगर के जीएमवीएन प्रांगण में आयोजित हुई। वार्ता के इस अवसर पर स्वराज पार्टी के अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट के नेतृत्व में 8 मार्च 2021 से उत्तराखंड स्वराज यात्रा चल रही है|यात्रा के संयोजक जगत राम डोगरा जो पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं| वह सह संयोजक डीके पाल जी जो पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष के संयोजन में इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है पिछले कई दिनों से उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में चल रही यह यात्रा गढ़वाल की विधानसभा के हर क्षेत्र में जारी है और जन-जन को जगा रही है।
भट्ट ने इस अवसर पर कहा पार्टी राज्य की विधानसभाओं के तमाम ब्लॉकों में कस्बों में नगरों में जा रही है| आज आपके समक्ष इस यात्रा के बीच में डॉ देवेश्वर भट्ट ने बताया कि, राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर जनता को साथ लेकर बड़ा जन आंदोलन करेंगे|
राज्य के 20 सालों की सरकारों ने राज्य के जल जंगल जमीन पर अभी तक इन सरकारों ने कोई भी नीतियां या नियम नहीं बनाए| जिससे कि राज्य के नौजवानों को रोजगार मुहैया कराया जा सके| अपितु इसके राज्य के नौजवानों के रोजगार को अभी तक की सरकारों ने छीना ही लिया है आप जानते ही हैं अन्य रिसोर्स के माध्यम से नौकरी देने वाली सरकारों ने ठेकेदारी प्रथा को राज्य के अंदर खड़ा कर दिया है|
इसी के कारण 108 के कर्मचारी ,उपनल के कर्मचारी और आंगनबाड़ी में अपनी नौकरी को परमानेंट कराने के लिए संघर्षरत है| स्वराज पार्टी का मंतव्य यही है कि, राज्य के नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित किया जाए| इसलिए पार्टी राज्य की 70 विधानसभा में यात्रा के माध्यम से लोगों को जगाने और लामबंद करने का काम कर रही हैं| इस कार्यक्रम की स्टार प्रचारक सपना जी भी इस कार्यक्रम में शामिल है सपना पहाड़ की बेटी है और देश विदेशों में उत्तराखंड और देश का नाम रोशन कर रही हैं| सपना जी ने बीड़ा उठाया है राज्य के बहनों के लिए मातृशक्ति शक्ति के अधिकारों के लिए जन आंदोलन खड़ा करेंगे और हर बहन के भविष्य को सुरक्षित करेंगे|
वही डॉक्टर जी ने इस अवसर पर कहा कि, राज्य 70 हजार करोड का कर्जदार हो गया है ऐसे में राज्य के कर्मचारियों को तनख्वाह देना मुसीबत का कारण बनता जा रहा है जबकि होना यह चाहिए कि, राज्य के अंदर जल जंगल जमीन पर पानी पर जड़ी बूटियों पर बागवानी पर नई प्रकार की आधुनिक नीतियों का सर्जन होना चाहिए| जिसे हमारे राज्य का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत होने के साथ राज्य अपने पैरों पर खड़ा हो सके |किंतु ऐसा लगता है सरकार इस कार्य के लिए गंभीर नहीं रही है इसलिए इन सभी अधूरे पड़े कार्यों को सर्जन स्वराज पार्टी ने पूरा कराने और सत्ता में आकर पूरा करने का जनता से वादा किया है |
सर्वजन स्वराज पार्टी राज्य की 70 की 70 विधानसभा में चुनाव लड़ेगी| राज्य के नौजवान और मातृशक्ति को टिकट देगी और ईमानदारी से राज्य की सेवा करने के लिए जनता से सर्वजन स्वराज पार्टी को सत्ता में लाने की अपील करेगी | इस अवसर पर उपस्थित गणों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी राष्ट्रीय स्टार प्रचारक सपना भटृ जी, पार्टी के उपाध्यक्ष डीके पाल जी, पार्टी के उपाध्यक्ष गौरी रौतेला जी, पार्टी के प्रचार सचिव दुर्गा प्रसाद जी, पार्टी के प्रवक्ता अजय आनंद नेगी जी पार्टी, के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत जी, देहरादून महानगर की महिला अध्यक्ष कविता डंडरियाल जी, हमारे रुड़की ग्रामीण के जिला कार्यकारी अध्यक्ष भाई विजय सिंह पवार जी, सुमन, लता जी भगत जी, दीपा राम जी, पिंकी जी शोभा जी, अनुज ठाकुर हमारे साथी अभिषेक ,इंदु जी, अनुराधा जी सहित तमाम साथी इस यात्रा में शामिल है|