चकबन्दी के नाम पर हुई केवल एक बैठक,नहीं हुई चकबन्दी:खुगशाल

रिपोर्ट:इंद्रजीत असवाल

पौड़ी गढ़वाल:

चकबंदी दिवस पर आज चकबंदी समर्थकों ने उप जिलाधिकारी संदीप कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन|
 सतपुली आज चकबंदी दिवस के मौके पर सतपुली में चकबंदी समर्थकों ने उपजिलाधिकारी संदीप कुमार को ज्ञापन सौंपा|  जिसमें उत्तराखंड के सभी जिलों में अनिवार्य चकबन्दी की मांग की गई,आज चकबंदी के प्रणेता गणेश सिंह गरीब का जन्मदिन है|  जिसे चकबंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है|  

ज्ञापन देने पर चकबन्दी समर्थक मनीष खुगशाल ने कहा कि यदि पहाड़ो में बिखरे खेतो को एकजुट किया जाता है तो पहाड़ फिर से आवाद हो सकते हैं| साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा था कि पहले उनके गांव में चकबन्दी होगी| लेकिन आज जब चुनाव दोबारा आने वाले हैं अब तक चकबन्दी के नाम पर उनके गांव में भी केवल एक बैठक ही हुई चकबन्दी नहीं हुई| 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts