बड़ी खबर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में कई बड़े बदलाव। वोटर लिस्ट से लेकर खर्च सीमा तक सब कुछ बदला

देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बार चुनाव पिछले वर्षों के मुकाबले ज्यादा पारदर्शी और तकनीकी तौर पर सशक्त होने जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार कई बड़े बदलाव किए हैं, जो धरातल पर साफ नजर आएंगे। बदलावों में वोटर लिस्ट की ऑनलाइन सुविधा, खर्च की सीमा में बढ़ोतरी, चुनाव कार्मिकों की सॉफ्टवेयर से तैनाती और मतदान कर्मियों के लिए सुरक्षा मुआवजा योजना जैसी प्रमुख व्यवस्थाएं शामिल हैं।


🔹 पहली बार ऑनलाइन वोटर लिस्ट

राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराई है। अब मतदाता और उम्मीदवार https://secresult.uk.gov.in/votersearch/searchvotermapping वेबसाइट पर जाकर अपने ग्राम पंचायत की वोटर लिस्ट देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं। इससे लोगों को नाम तलाशने में सहूलियत होगी और पारदर्शिता भी बनी रहेगी।


🔹 खर्च की सीमा में बढ़ोतरी, निगरानी भी सख्त

राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव खर्च की सीमा बढ़ा दी है। साथ ही, हर जिले में खर्च की निगरानी के लिए अलग से अफसर तैनात किए जा रहे हैं, जो कभी भी उम्मीदवार से खर्च का विवरण मांग सकते हैं।

पद पहले की सीमा (₹) अब की सीमा (₹)
ग्राम प्रधान 50,000 75,000
ग्राम पंचायत सदस्य 10,000 10,000
बीडीसी सदस्य 50,000 75,000
जिला पंचायत सदस्य 1,40,000 2,00,000
उपप्रधान 15,000 15,000
कनिष्ठ उपप्रमुख 50,000 75,000
ज्येष्ठ उपप्रमुख 60,000 1,00,000
प्रमुख क्षेत्र पंचायत 1,40,000 2,00,000
उपाध्यक्ष, जिला पंचायत 2,50,000 3,00,000
अध्यक्ष, जिला पंचायत 3,50,000 4,00,000

🔹 चुनाव ड्यूटी अब सॉफ्टवेयर के ज़रिए

इस बार करीब 95,909 अधिकारी और कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए जाएंगे। इसके लिए आयोग ने सॉफ्टवेयर के जरिए रेंडमाइजेशन प्रणाली से तैनाती करने का निर्णय लिया है। इससे ड्यूटी का बंटवारा पूरी तरह पारदर्शी रहेगा।

  • पीठासीन अधिकारी: 11,849
  • मतदान अधिकारी: 47,910
  • सेक्टर/जोनल/नोडल अधिकारी: 450
  • सुरक्षा कर्मी: 35,700

🔹 चुनाव ड्यूटी में मृत्यु पर 10 लाख का मुआवजा

राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए बीमा व्यवस्था लागू की है। यदि किसी मतदानकर्मी की चुनाव ड्यूटी के दौरान मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को ₹10 लाख रुपये का मुआवजा मिलेगा। इस प्रस्ताव को शासन से मंजूरी मिल चुकी है।


🔹 नतीजे अब सीधे वेबसाइट पर

एक और अहम बदलाव के तहत इस बार पंचायत चुनावों के नतीजे भी ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। जैसे ही किसी ग्राम, क्षेत्र या जिला पंचायत के परिणाम घोषित होंगे, वे तुरंत https://sec.uk.gov.in/ पर अपडेट किए जाएंगे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts