बिग ब्रेकिंग : बीजेपी विधायकों ने अपने सवालों से अपनी ही सरकार को घेरा

देहरादून विधानसभा मे आज सत्र की शुरुआत हो चुकी हैl आज विधानसभा सत्र के दौरान सत्तापक्ष के विधायकों ने ही अपनी सरकार को सवालों से घेर दियाl

सदन के भीतर आज बीजेपी विधायक ने सत्ता पक्ष को मुसीबत में डाल दीयाl विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने वन गुर्जरों को लेकर प्रश्न पूछाl विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने वन गुर्जरों के अस्थाई परमिट पर प्रश्न पूछा जिसका वन मंत्री सुबोध उनियाल संतोषजनक जवाब नहीं दे पाएl

इसके बाद विधायक प्रीतम सिंह पंवार के सवालों पर भी बीजेपी सरकार घिरती नजर आई l विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी बोली को लेकर सरकार से सवाल पूछा कि सरकार बोली को बढ़ाने के लिए आखिर क्या तैयारियां कर रही है जिसको लेकर भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने जो जवाब दिया, उससे विपक्ष के विधायक जरा भी संतुष्ट नजर नहीं आएl

साथ ही कांग्रेस विधायक अनूप कुमार रावत ने भी राजाजी रिजर्व पार्क में गुर्जरों के पदों को चौहान और लोडिंग के परमिट के मामले पर सवाल उठायाl

साथ ही निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने भी विधानसभा में वन प्रभागो में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों का मामला उठाया l वर्षों से कम मानदेय पर काम कर रहे हैं इन मजदूरों को नियमित करने की मांग उठी l

Read Next Article Scroll Down

Related Posts