रिपोर्ट:रवि गुप्ता
पीलीभीत, ब्यूरो| पीलीभीत जनपद में लगातार हो रही बारिश ने शहरवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह सड़कों और कॉलोनियों में पानी भर जाने से लोग गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हालात इतने बिगड़ गए कि गंगोत्रीपुरम कॉलोनी के निवासियों ने जलभराव की समस्या को लेकर सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया और आवागमन पूरी तरह से बाधित कर दिया।
गौरतलब बात यह है कि चार दिनों से पानी में डूबी गंगोत्रीपुरम कॉलोनी में पिछले चार दिनों से बारिश का पानी जमा है। स्थानीय लोग अपने घरों में घुसे पानी और चारों ओर फैली गंदगी से परेशान हैं। बच्चों और बुजुर्गों के लिए स्थिति और भी मुश्किल हो गई है। लोगों का कहना है कि कॉलोनी में जल निकासी की कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं की गई है, जिसके कारण हर बारिश के बाद यही समस्या खड़ी हो जाती है। कॉलोनी वासियों की नाराजगी को देखते हुए मौके पर अधिकारी अमला निरीक्षण के लिए पहुंचा।
वहीं जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कॉलोनीवासियों के विरोध की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला हरकत में आया और जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया। जिलाधिकारी ने खुद देखा कि कई घरों के भीतर तक पानी घुस चुका है, जिससे लोग बेहद परेशान हैं। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्या विस्तार से बताई और त्वरित समाधान की मांग की। निरीक्षण के दौरान कॉलोनी में जलभराव देखकर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने नगर पालिका के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। नगर पालिका को साफ निर्देश दिया गया कि तुरंत पंप लगाकर बारिश के पानी को निकाला जाए और कॉलोनीवासियों को राहत पहुंचाई जाए। साथ ही यह भी कहा गया कि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए स्थायी समाधान की योजना बनाई जाए।
कॉलोनी वासियों ने आला अधिकारियों से अपील की की वह उनकी समस्या को समाधान जल्द करवा दें।कॉलोनीवासियों में अभी भी आक्रोश बरकरार है क्योंकि
प्रशासनिक आश्वासन और निर्देशों के बावजूद कॉलोनी में गंदगी बरकरार है। गंगोत्रीपुरम कॉलोनी के लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जब तक पानी पूरी तरह से नहीं निकल जाता और उन्हें राहत नहीं मिलती, तब तक वे अपना विरोध जारी रखेंगे। यही कारण रहा कि आश्वासन के बाद भी लोगों ने सड़क से जाम नहीं हटाया। गंगोत्रीपुरम कॉलोनी की यह समस्या सिर्फ एक इलाके की नहीं है, बल्कि पूरे पीलीभीत शहर की एक बड़ी समस्या को उजागर करती है। हर साल बारिश में जलभराव की समस्या सामने आती है और नगर पालिका की लापरवाही लोगों के लिए संकट बन जाती है। अब देखना यह होगा कि इस बार जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देशों का कितना असर दिखता है और क्या सचमुच कॉलोनी वासियों को स्थायी राहत मिल पाती है या यह समस्या फिर अगले साल बारिश के साथ लौट आएगी। बारिश होने से पूरे शहर में गंदगी एवं पानी की निकासी की समस्याबनी रहती है।


