PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJNA :
केंद्र सरकार द्धारा किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत आर्थिक लाभ दिया जाता है।
हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये का लाभ किसानों को दिया जाता है।
अब तक 16 किस्त सरकार द्वारा जारी कर दी गई है।
वहीं, इस बार 17वीं किस्त जारी होनी है, जिसकी तारीख कई किसान जानना चाहते हैं।
28 फरवरी 2024 को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीबीटी के माध्यम से ये पैसे जारी किए थे। इस दौरान लगभग 9 करोड़ पात्र किसानों के बैंक खाते में किस्त भेजी गई थी।
अब देश में करोड़ों किसानों को 16वीं किस्त का लाभ मिलने के बाद अब 17वीं किस्त का इंतजार है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नई सरकार के गठन के बाद केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 17वीं किस्त लोकसभा चुनावों के बाद जून या जुलाई महीने में जारी कर सकती है।
हालांकि, सरकार ने अभी तक 17वीं किस्त के पैसों को जारी करने की तारीखों को लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है। इसके अलावा योजना का लाभ लेने के लिए आपको जल्द से जल्द स्कीम में ई-केवाईसी और भूलेखों का सत्यापन भी करा लेना चाहिए।