पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। मुखबिर की सूचना पर दो बदमाश तमंचा मय जिंदा कारतूस गिरफ्तार
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
उधमसिंह नगर। दिनेशपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब मुखबिर की सूचना पर जयनगर से दो अज्ञात बदमाशों को लूटे गए मोटरसाईकिल, एक तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। जिसका खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने दोनों आरोपी को जेल भेजा तथा दिनेशपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा अच्छा काम करने पर इनाम के तौर पर 1500 रुपए देने की घोषणा की।
आपको बता दें कि, बीते हफ्ते दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जाफरपुर नेशनल हाईवे में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर किच्छा निवासी अकरम खां का मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गया था, जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित की गई दिनेशपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा और मुखबिर की मदद से दोनों अज्ञात बदमाशों को लूट ले गए। मोटरसाईकिल एक तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ़्तार कर लूट का खुलासा करते हुए जेल भेजा है।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने कहा कि, 5 दिसंबर को जाफरपुर नेशनल हाईवे में दो अज्ञात बदमाशों द्वारा तमंचे के बल पर किच्छा निवासी अकरम खा का मोटरसाइकिल लूटकर फरार हो गया था। जिसके बाद गठित की गई टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे व मुखबिर की मदद से दोनों आरोपी को जयनगर ने गिरफ्तार कर न्याालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं और ये दोनों आरोपी रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले है और कहा कि दिनेशपुर पुलिस एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा बहुत अच्छा काम किया गया है। इसलिए इनाम के तौर पर 1500 रुपए दिए जाएंगे।