स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में पुलिस अधिकारियों ने समाजसेवियों के साथ मिलकर पर्यटकों को मास्क बांटे और सोशियल डिस्टेंसिंग के साथ सैनेटाइजर का इस्तेमाल करने को कहा ।
सभी ने नाविकों, पर्यटन व्यवसाइयों, फड़ खोखे व्यवसायी और स्थानीय लोगों को मास्क और सेनेटाइजर देकर कोरोना की तीसरी लहर से बचने के टिप्स दिए ।
कोरोना काल मे पर्यटन व्यवसाय पर कोरोना की दोहरी मार को देखते हुए, आज पुलिस विभाग ने ‘मिशन मेरा पहाड़’ नामक संस्था के साथ मिलकर लोगों को कोरोनाल संक्रमण से आगाह किया ।
ए.एस.पी.देवेंद्र पिंचा और सी.ओ.विजय थापा के साथ कोतवाल और पुलिस फोर्स आज सवेरे मॉल रोड में निकली । उद्देश्य था कि, मैदानी क्षेत्रों से आए पर्यटकों और स्थानीय व्यापारियों को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाना ।
मिशन की वरिष्ठ सदस्य सरस्वती खेतवाल ने बताया कि पुलिस और मिशन मेरा पहाड़ के सदस्यों ने बगैर मास्क के घूम रहे पर्यटकों और मास्क आधा नीचे किये लोगों को सही से मास्क लगाने को कहा । इस बीच किसी भी व्यक्ति के साथ कोई सख्ती न करते हुए उसका चालान नहीं किया गया, बल्कि उन्हें अच्छी तरह से इसके दुष्परिणामों के बारे में समझाया गया ।
टीम ने झील से नौकायन कर लौटे पर्यटकों और नाविकों को मास्क बांटे और उन्हें अच्छी तरह से मास्क लगाकर खूब इंजॉय करने को कहा । टीम ने मॉल रोड और बोट स्टैंड के बाद पंत पार्क और तिब्बती बाजार समेत ठंडी सड़क में अपना कोरोना संक्रमण रोकने संबंधी मिशन चलाया ।