अनुज नेगी
लैंसडाउन : पहाड़ो में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ती जा रही,वही पुलिस चोरी की बारदातो को रोकने के लिए दिन रात चैकिंग अभियान चला कर चोरों को जेल भेज रही है।
आपको बतादें कि आज दोपहर सतपुली की ओर से आ रही स्कूटी में दो युवक सवार होकर जैसे ही गुमखाल बाजार में पहुंचे तो पुलिस को इन स्कूटी सवारों पर कुछ संदेह होने लगा तभी गुमखाल चौकी प्रभारी वेद प्रकाश ने इनको रोक लिया और इनसे स्कूटी के कागज दिखाने को कहा, मगर ये पुलिस को गुमराह करने लगे और स्कूटी के कागज घर छूट जानें का बहाना बनाने लगे, वही पुलिस ने जब इनसे आधार कार्ड दिखाने को कहा तो ये अपना आधार कार्ड भी नही दिखा पाए,वही जब पुलिस ने स्कूटी के कागज ऑनलाइन चेक किए तो स्कूटी जिसका नम्बर uko1 0887 जो की अल्मोड़ा जिले पंजीकृत है,वही पुलिस द्वारा उक्त स्कूटी मालिक से संपर्क किया तो स्कूटी मालिक ने कहा कि स्कूटी 15 दिन पहले अल्मोडा से चोरी हुई है,जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है।
वही पुलिस ने फरीद खान पुत्र खुर्सीद खान निवासी मंडावली नजिबाबाद और सहनाज पुत्र अनीस निवासी राहतपुर खुर्द को गिरफ्तार कर लिया, और अल्मोड़ा पुलिस को सूचित कर दिया गया है।