Ad
Ad

पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जागीरा !एक गिरफ्तार, दूसरा फरार

स्थान – गदरपुर

रिपोर्टर -विशालसक्सेना 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय उधम सिंह नगर के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सकैनिया चौकी निरीक्षक हरविंदर कुमार के नेतृत्व में अवैध शराब की तस्करी कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाने हेतु टीम का गठन किया गया था।

जिसके तहत चैकी प्रभारी सकैनिया उपनिरीक्षक हरविंदर कुमार की टीम द्वारा ग्राम कुईखेड़ी नदी के किनारे से कच्ची शराब की कशीदगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ पर उन्होंने अपना नाम गुरविंदर उर्फ पप्पू पुत्र शिंगारा सिंह निवासी मजरा झुंनी थाना गदरपुर, दूसरा व्यक्ति जसवंत सिंह उर्फ जस्सू पुत्र गुरदीप सिंह निवासी खुशालपुर थाना गदरपुर उधम सिंह नगर जो मौके से भागने में सफल हो गया।

उक्त दौना द्वारा चार अवैध शराब कशीदगी की भट्टी लगाई गई थी। जिनमें आग भी जल रही थी। मौके से 40-40 लीटर के तीन रबड़ के ट्यूब शराब से भरे, एक मोटरसाइकिल, एक स्कूटी शराब परिवहन हेतु प्रयोग में लाये जाने हेतु खड़ी की गई थी। चार ड्रम लोहे के काले रंग, एल्युमिनियम पाइप चार प्लास्टिक पाइप, दो प्लास्टिक की बाल्टी मौके से बरामद की गई। उक्त के पास से 120 लीटर कच्ची शराब खाम बरामद की गई। पुलिस ने उक्त आरोपियों े के खिलाफ धारा 60 (2) 72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है।

- Advertisment -

Related Posts

error: Content is protected !!