बड़ी खबर : पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा इस दिन होगी शुरू, जानें डिटेल्स

देहरादून, 2 फरवरी 2025: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) ने पुलिस कांस्टेबल के 2000 पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक मापदंड और दक्षता परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा 24 फरवरी 2025 से शुरू होगी। इस भर्ती प्रक्रिया में जनपदीय पुलिस (पुरुष), पीएसी और आईआरबी (पुरुष) कांस्टेबल के पद शामिल हैं।

पहले यह परीक्षा 1 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली थी, लेकिन आयोग ने इसे संशोधित कर 24 फरवरी कर दिया है। यूकेएसएसएससी के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत के अनुसार, यह परीक्षा प्रदेशभर में आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा से एक सप्ताह पहले आयोग की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts