अमित तोमर
पर्वतजन द्वारा अवैध खनन कराने वाले बेतालघाट के थानेदार को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पर्वतजन ने कल बेतालघाट के थाना अध्यक्ष रोहतास सागर द्वारा अवैध खनन कराए जाने को लेकर एक खबर प्रकाशित की थी।
इस खबर में कुछ ऑडियो क्लिप भी प्रकाशित की गई थी जिसमें थानाध्यक्ष रोहतास सागर अवैध खनन करके ले जा रहे डंपरों को छोड़ने के लिए दबाव डाल रहे हैं।
जब दरोगा सादिक ने पकड़े गए खनन के वाहनों को छोड़ने से मना किया तो थानेदार रोहतास में साफ-साफ कह दिया कि “ये गाड़ियां विधायक जी की है इसलिए इनको छोड़ दिया जाए, यह काम देखना तुम्हारा काम नहीं है यह विधायक का काम है।”
जब दरोगा ने अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की तो थानेदार रोहतास में दरोगा का बागेश्वर ट्रांसफर करा दिया।
पर्वतजन ने इसका खुलासा किया तो पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लिया और डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने एसएसपी को कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
एसएसपी ने बेतालघाट के थानेदार रोहतास को लाइन हाजिर कर के इस पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी है। तथा दरोगा शादी के ट्रांसफर पर भी जांच पूरी होने तक रोक लगा दी है।
पर्वतजन इस पूरी कार्यवाही का श्रेय अपने पाठकों को देता है।
जिम्मेदार मीडिया को पाठकों का समर्थन मिलने के बाद पुलिस मुख्यालय हरकत में आया और पुलिस के अधिकारियों को भी जनता के प्रति जवाबदेह होना पड़ा।
आप से अपील है कि आगे भी पर्वतजन की खबरों को पसंद आने पर इन्हें शेयर और लाइक जरुर करें तथा अपनी प्रतिक्रिया भी जाहिर करें इससे वाकई फर्क पड़ता है।