कहीं सफेदपोश नेताओं का डर तो,कही मिठ्ठू मियां बन कर यातायात के नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां
गिरीश चंदोला
थराली । देशभर में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए लॉक डाउन चल रहा है. इस दौरान आवश्यक सामग्री और मेडिकल सुविधाओं को ही केवल सुबह 7 से 1 बजे तक की छूट दी गई है । जनता से सरकार बार बार अपील कर रही है . बिना कारण सड़कों पर ना घूमें लॉक डाउन का पालन करें
बिना कारण आवाजाही कर रहे लोगो पर कार्यवाही की भी बात की जा रही हो थराली में मित्र पुलिस के नजरों के सामने ही लॉक डाउन का उल्लंघन किया जा रहा है .पुलिस बेबस और लाचार दिख रही है.वही लोग यातायात के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं. सड़कों में बिना कारण है फोर व्हीलर वाहन, टू व्हीलर वाहन और बिना हेलमेट के टू व्हीलर वाहन धड़के से खर्राटे भर रहे हैं लाचार और बेबस पुलिस इन लोगों पर नकेल नहीं कस पा रही है।
अब सवाल यह है .कि आम जनता की सुरक्षा में जो पुलिस तैनात की गई है. उन्हीं के आंखों के सामने लॉक डाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं .तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस कर रही है. आखिरकार अब सवाल मित्र पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी उठने लगे हैं. कि जो वाहन सड़कों पर धड़के से फराटे भर रहे हैं .और जो टू व्हीलर वाहनों में बिना हेलमेट के निकल रहे हैं उन पर मित्र पुलिस कार्यवाही क्यों नहीं कर पा रही है।