थानेदार ने सिपाही को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

कमल जगाती, नैनीताल

पीड़ित सिपाही की पत्नी ने मुख्यमंन्त्री पोर्टल पर शिकायत कर सनसनी फैला दी । पुलिस अब जांच में जुट गई है ।

बाइट : देवेंद्र पिंचा अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर

https://youtu.be/_DSmmOwng1o

 

उधम सिंह नगर जिले में झनकईया थानाध्यक्ष प्रदीप राणा पर थाने गई सिपाही को पीटने का आरोप लगाया गया है । पीड़ित सिपाही मोहन नेगी की पत्नी ने डी.जी.पी.और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है । मोहन नेगी की पत्नी ने सी.एम.पोर्टल और डी.जी.पी.को शिकायत दर्ज कर कहा कि उसके पति को थानाध्यक्ष प्रदीप राणा ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा । इस घटना में उनके पति को काफी चोटें आई हैं। शिकायत में कहा गया है की थानाध्यक्ष के घर में चौकीदार काम करता है, वह चौकीदार नैपाल से तस्करी कराने का काम करता है। एक दिन रात एक बजे जब चौकीदार तस्करों को पुलिस की लोकेशन बता रहा था तो उसे उन्होंने देख लिया और उन्होंने इसकी शिकायत चौकी इंचार्ज से की। चौकी इंचार्ज ने पूरा मामला थानाध्यक्ष को बताया जिसपर थानाध्यक्ष प्रदीप राणा इतने नाराज हो गए कि उन्होंने मेरे पति मोहन नेगी पर गलत आरोप लगाकर उनके साथ बुरी तरह मारपीट की । थानाध्यक्ष ने उनकी गलत रिपोर्ट बनाकर एस.एस.पी.को भी भेज दी जिससे उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया ।
इस घटना के चर्चित होने के बाद अब मामले की जांच बैठा दी गई है । अपर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पिचा ने बताया कि इस पूरे मामले पर एसएसपी ने संज्ञान ले लिया है और खटीमा सी.ओ.को जांच दे दी गई है ।

 

Read Next Article Scroll Down

Related Posts