पुलिस ने कोरोना वायरस के प्रति लाेगाें काे किया जागरूक
– लैंसडौन व गुमखाल बाजार में पुलिस पैदल मार्च कर चलाया जागरूकता अभियान
रिपोर्ट- अनुज नेगी
लैंसडौन। लैंसडौन थाना प्रभारी रिहाज अहमद व उपनिरीक्षक सूरज शर्मा के नेतृत्व में आज कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान लैंसडौन थाना परिसर से निकलकर गुमखाल मुख्य बाजार में भ्रमण कर लोगों को मास्क पहनने, भीड़भाड़ वाले इलाके में जाने से बचने, समय-समय पर साबुन या हैंडवाश से हाथ धोने को लेकर जागरूक किया गया। थाना प्रभारी रिआज अहमद ने कहा कि, लोग मोटरसाइकिल पर एक से ज्यादा लोग ना चले तथा मास्क और हेलमेट का प्रयोग हमेशा करें।
गुमखाल मुख्य बाजार में शुक्रवार दोहपर को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए लैंसडौन पुलिस ने लैंसडौन व गुमखाल बाजार तक फ्लैग मार्च निकाला गया। साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से सभी दुकानदारों व आम लोग को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर शारीरिक दूरियां बनाकर रहने व फेस पर मास्क लगाने का अपील किया गया। कहा गया कि, प्रखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक तीन मरीज मिल चुके है। फिर भी यहां के लोग नियमों को पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।
उपनिरीक्षक सूरज शर्मा का कहना है कि, कोरोना महामारी के संक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के मुख्य बाज़ारो में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोगो को मास्क लगाने, हैंडवाश व सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में थाना प्रभारी रिआज अहमद, उपनिरीक्षक सूरज शर्मा, कॉन्स्टेबल अमित रावत, कॉन्स्टेबल, धनंजय पंत, पुलिस व पीआरडी जवान मौजूद थे।