किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने के लिए पुलिसकर्मी ने जोखिम में डाली जान
रिपोर्ट- विशाल सक्सेना
उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले के किसानों को दिल्ली कूच करने से रोकने में एक पुलिस अधिकारी ने अपनी जान जोखिम में डाल दी, जिसका वीडियो बन गया। ट्रेक्टर चालक किसान ने दरोगा के आगे खड़े रहने के बावजूद ट्रेक्टर चला। जिससे दरोगा तो घायल हो गया लेकिन उसने ट्रेक्टर रैली को रोक दिया। उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज से किसान दिल्ली के लिए कूच करने के लिए तैयार थे। इस दौरान पुलिस फोर्स ने किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया। मौके पर मौजूद भारी पुलिस फोर्स ने किसानों को आगे नहीं जाने की स्पष्ट चेतावनी दी।
इसी दौरान आक्रोशित किसानों में से एक ट्रैक्टर चालक ने दिल्ली जाने की जिद कर दी। जिद्दी ट्रैक्टर चालक ने आगे खड़े पुलिस दरोगा को ही ट्रैक्टर से धक्का देकर आगे बढ़ा दिया। बेखौफ ट्रैक्टर चालक 100 मीटर से अधिक दूरी तक दरोगा को धकेलता हुआ ले गया। ट्रैक्टर चालक की जिद से दरोगा की जिंदगी दांव पर लग गयी। आखिरकार दरोगा के इस साहस भरे कदम से ट्रैक्टर चालक को ट्रैक्टर रोकना ही पड़ा। इस दौरान दरोगा बुरी तरह घायल हो गया। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है