कोरोना ब्रेकिंग: हरिद्वार में 5 नये मामले।नर्स भी संक्रमित

*हरिद्वार में 5 नये मामले।नर्स भी संक्रमित*
*प्रदेश में सर्वाधिक कोन्टेनमैंट जोन वाला जिला बना।छिन सकता है ओरेंज जोन का टैग*

*कुमार दुष्यंत*

हरिद्वार जिले में पांच नये पाजिटिव मरीज मिले हैं।इनमें दो हरिद्वार शहर में मिले हैं।जिनमें एक नर्स बताई जा रही है।
हरिद्वार शहर पर भी मंडराया खतरा।सप्तऋषि में मिला पहला मरीज।अभी तक अछूती थी धर्मनगरी।अब यहां भी मंडराने लगे संकट के बादल।आज हरिद्वार में 5 नये पाजिटिव मिले।जिनमें 1 उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि 1 बहादराबाद 2 लक्सर व 1 कनखल में मिला है।कनखल में भी यह पहला मरीज सामने आया है जो मुंबई से लौटा था।अन्य मरीजों.की ट्रेवल हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।इन 5 मरीजों के बाद हरिद्वार में कुल मरीजों की संख्या 22 हो गई है।कनखल व उत्तरी हरिद्वार में मरीजों के मिलने के बाद अब इन क्षेत्रों पर भी प्रतिबंधित होने की तलवार लटकने लगी है।उल्लेखनीय है की हरिद्वार में अभीतक 9 कोन्टेनमैंट जोन हैं।जबकि 5 नये मरीजों के सामने आने के बाद इन नये क्षेत्रों को भी प्रतिबंधित घोषित किये जाने की तैयारी है।जिसके बाद हरिद्वार प्रदेश में सर्वाधिक प्रतिबंधित जोन वाला जनपद बन जाएगा।लगातार बढ रहे मरीजों के कारण हरिद्वार के फिर से रेडजोन होने की संभावनाएं भी बलवती हो गई हैं।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts