प्रदेश मे रोजगार की तमाम कोशिशों के बावजूद उच्च शिक्षित बेरोजगारी जो आलम है , उसके दर्शन दून अस्पताल की भर्ती मे किये जा सकते हैं।
दून अस्पताल में निजी एजेंसी की ओर से 366 पदों पर भर्ती जारी है। जिसमें भर्ती आवेदन करने वालों को देखकर पता चलता हैं कि प्रदेश किस तरह बेरोजगारी का दंश झेल रहा हैं।
दून अस्पताल में आठवीं पास योग्यता वाले वार्ड ब्वॉय, वार्ड आया और लैब सहायक के पद पर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवा भी ज्वाइन कर रहे हैं। यह तीनों ही पद अकुशल श्रेणी में आते हैं। इनका काम विभिन्न वार्डों और ओटी में मरीजों की फाइलें, चादर, सैंपल, दवा-उपकरण लाना और ले जाना होता है।
एजेंसी मैनेजर और दून मेडिकल कॉलेज के प्रशासनिक कर्मचारी की देखरेख में आवेदन लिए जा रहे हैं।जांच के बाद एजेंसी ने 141 की सूची दी, जिनमें से 82 कर्मचारी दून अस्पताल और बाकी दून मेडिकल कॉलेज में तैनात किए गए। इनमें 20 कर्मचारी पोस्ट ग्रेजुएट या ग्रेजुएट हैं। शेष 225 पदों के लिए भी 300 आवेदन आए हैं। इनमें भी 30 से ज्यादा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट हैं।
अब सोचने वाली बात है जिस प्रदेश का पढ़ा लिखा युवा अकुशल श्रेणी की जॉब के लिए अप्लाई करें उस प्रदेश में बेरोजगारी का स्तर कितना बड़ा होगा!