देहरादून। देहरादून में गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन ने आपात सेवाओं के नंबरों के अलावा कई और नंबर जारी किए हैं।
अगर आपात सेवाओं के नंबर 108, 104 न मिल तो गर्भवती महिलाएं निःशुल्क एम्बुलेंस के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते है।गर्भवती महिलाओं के लिए पहले ही दो एंबुलेंस को तैनात किया जा चुका है। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि यह सुविधा हाई रिस्क वाली गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू की गई है।
डॉ. मिश्रा ने बताया कि डोईवाला, ऋषिकेश की गर्भवती महिलाएं निःशुल्क एम्बुलेंस के लिए 8937854692 या 8475005001 पर कॉल कर सकती हैं, जबकि शहर, रायपुर, सहसपुर आदि की महिलाएं दिन के समय 8650277266 नम्बर पर, जबकि रात के समय 9690224200 या 7409746376 नम्बर पर फोन कर एम्बुलेंस सुविधा का लाभ ले सकती हैं।
सहायता चाहिए तो इन्हें करें फोन
देहरादून शहर- क्षमा बहुगुणा सीडीपीओ 9412914754
रायपुर विकासखंड – विमला कण्डारी सीडीपीओ 9997844133
डोईवाला विकासखंड – अंजू डबराल सीडीपीओ 9412979863
सहसपुर विकास खंड – देवेंद्र थपलियाल सीडीपीओ 9410728568
कालसी विकासखंड – अंजू बडोला सीडीपीओ 9412347214
विकास नगर विकासखंड- तरुणा चमोला सीडीपीओ 9458383637
चकराता विकासखंड – नीतू फुलारा सीडीपीओ 8859511853