विधायक प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

देहरादून। चकराता विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रीतम सिंह के नेतृत्व में एक कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को देहरादून स्थित श्री दरबार साहिब पहुंचकर मत्था टेका और दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज के सज्जादानशीन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की।

प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष लालचंद शर्मा सहित अन्य गणमान्य नेता शामिल थे। दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार प्रतिनिधियों का गरिमापूर्ण स्वागत किया गया।

जनहित मुद्दों पर हुई संवाद

भेंट के दौरान दोनों पक्षों के बीच स्वास्थ्य, चिकित्सा, शिक्षा और जनकल्याण से जुड़े समसामयिक विषयों पर विस्तार से विचार-विमर्श हुआ। विधायक प्रीतम सिंह ने विशेष रूप से चकराता जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य और शिक्षा सेवाओं को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में सुधार से न केवल आम जनता की जीवनशैली बेहतर होगी, बल्कि क्षेत्रीय विकास को भी गति मिलेगी।

एसजीआरआर संस्थानों से जनसेवा की अपेक्षा

प्रीतम सिंह ने एसजीआरआर (Shri Guru Ram Rai) ग्रुप के शिक्षा और चिकित्सा संस्थानों की सराहना करते हुए आशा जताई कि भविष्य में समूह द्वारा चकराता और जौनसार-भाबर जैसे ग्रामीण अंचलों में शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

उन्होंने श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल द्वारा समाजहित में किए जा रहे सेवाभावी कार्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि चकराता और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में मरीज इस अस्पताल में उपचार के लिए आते हैं। उन्हें आयुष्मान भारत समेत अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्रभावी ढंग से प्रदान किया जा रहा है, जो अत्यंत सराहनीय है।

जनकल्याण में समर्पित संस्थान

विधायक ने एसजीआरआर एजुकेशन मिशन, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, और श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के माध्यम से किए जा रहे कार्यों को जनसेवा की दिशा में अनुकरणीय बताते हुए संस्थान की टीम को शुभकामनाएं दीं और उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts