श्रीनगर। गढ़वाल विवि के प्रशासनिक ढांचें में बड़ा फेरबदल किया गया है। विवि के वित्त अधिकारी प्रो. एनएस पंवार को कुलसचिव का दायित्व सौंपा गया है। वहीं विवि के संयुक्त कुलसचिव डा. एके मोहंती को वित्त अधिकारी का प्रभार दिया गया है।
शुक्रवार को दोनों अधिकारियों ने कार्य भार ग्रहण कर लिया है। विवि के प्रशासनिक ढांचे में यह फैरबदल विवि के कुलसचिव डा. एके झा के कार्यकाल समाप्त होने पर किया गया है।
गढ़वाल विवि के कुलसचिव डा. एके झा का कार्यकाल बीते 21 मई को समाप्त हो गया था। जिससे विवि में कुलसचिव पद रिक्त हो गया था। इस पद पर तैनाती के लिए विवि के कई वरिष्ठ प्रोफेसर जुगत मे थे। लेकिन कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटयाल से विवि के 17 कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की अनुमति मांगी थी। सीबीआई पिछले डेढ वर्षो से मान्यता प्रकरण की जांच कर रही थी। सीबीआई की प्राथमिक जांच में 17 कामिकों की संलिप्ता पाई गई थी। सीबीआई जांच ने कुलसचिव पद पर तैनाती के सपना देख रहे कई वरिष्ठ प्रोफेसरों के उम्मीदों पर पानी फैर दिया था।
शुक्रवार को विवि प्रशासन ने कुलसचिव पद पर प्रभारी वित्त अधिकारी के तौर पर तैनात प्रो.एनएस पंवार को तैनाती दे दी है। प्रो. एनएस पंवार के कुलसचिव बनने से रिक्त हुए वित्त अधिकारी के पद पर विवि के संयुक्त कुलसचिव एके मोहंती को तैनाती दी गई है। शुक्रवार को दोनों ही अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है।