पति गिरफ्तार शव को भेजा गया पोस्टमॉर्टेम के लिए, मायके पक्ष वालों ने हंगामा कर मुकदमा करवाया दर्ज, पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
नीरज उत्तराखण्डी
पुरोला। पुरोला नगर पंचायत के अंतर्गत खाबली सेरा में संदिग्ध हालत में महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है।
कोरना निवासी लायबर सिंह पुत्र शूरबीर सिंह की 42 बर्षीय पत्नी बिनीता देवी की शुक्रवार रात्रि को खाबली सेरा स्थित घर में संदिग्ध हालात में मौत की घटना सामने आयी है। मृतका बिनीता का मायका देवडुंग में है, जबकि ससुराल पुरोला के कोरना गांव में है, पति लायबर सिंह अर्धसैनिक बल में सेवारत है, जो कि आजकल अवकास में घर आया हुआ था।
शनिवार प्रातः परिजनों को तब पता चला जब बहुत देर होने पर भी बिनीता उठी नहीं। परिजनों ने देखा कि वह मृत पड़ी है। आस-पड़ोस के लोग इकठ्ठा हुए जहां मृतका के पिता गिरबीर सिंह को ग्रामीणों द्वारा खबर मिलने पर सभी मायके पक्ष के लोग घटना स्थल पर पहुँचे। उन्होंने मृतक बिनीता के पति अपने दामाद लायबर सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और मायके पक्ष ने राजस्व पुलिस को तहरीर दी, जिसमे कहा गया कि आरोपित ने पत्नी को जबरन विषाक्त पदार्थ दे कर हत्या की साजिश की है, राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हत्यारोपित लायबर सिंह पुत्र शूरवीर सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए सीएचसी नौगॉव भेज दिया गया।
राजस्व उपनिरीक्षक बृजेश कुमार ने बताया कि मृतका के पिता एवम परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया गया है, जबकि आरोपित फौजी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है तथा शव को पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया गया है।