वायरल वीडियो : बारिश में डामरीकरण का कार्य कर सरकारी धन को ठिकाने लगा रहा पीडब्ल्यूडी विभाग

इंद्रजीत असवाल 

रिखणीखाल (लैंसडाउन पीडब्ल्यूडी)पौड़ी गढ़वाल 

पीडब्ल्यूडी के सड़क डामरीकरण के कारनामे आये दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, परन्तु फिर भी विभाग सबक नहीं लेता।

देखें वीडियो:

https://youtu.be/r64Z9oPYTSo

जो वीडियो आपको दिखा रहे हैं ये रिखणीखाल देवियोंखाल का है, जहाँ पर RGB कम्पनी आजकल डामरीकरण का कार्य करवा रही है,

 आप देख सकते हैं कि भारी बारिश में भी कम्पनी डामरीकरण करवा रही है। क्या ये डामरीकरण टिक पायेगा, जबकि बारिश क्या सड़क में यदि नमी हो तो भी डामरीकरण नही टिक पाता।

ये जानते हुए भी पीडब्ल्यूडी लगातार कार्य करके सरकारी धन को ठिकाने लगाने का कार्य कर रही है। अधिकारी कमीशन की वजह से चुपचाप मूकदर्शक होकर देखता रहता है। 

इस मामले में पीडब्ल्यूडी एक्शन प्रेम सिंह बिष्ट से जब हमारे द्वारा पूछा गया तो उनका कहना है कल से कार्य बन्द करवा दिया जाएगा।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts