कमल जगाती, नैनीताल
उत्तराखण्ड के नैनीताल में विद्यालय में बने संस्थागत क्वेरेन्टीन सेंटर में सांप ने बच्ची को डसकर मौत के घाट उतारा । क्वेरेन्टीन सेंटरों में सरकारी अव्यवस्थाओं की पोल खुल गई है ।
नैनीताल जिले में बैतालघात के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए संस्थागत क्वेरेन्टीन सेंटर में एक सांप ने छह वर्षीय बालिका को डस दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई । नैनीताल जिले के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्र बैतालघाट स्थित तल्ली सेठी गांव में आज सवेरे अपने परिवार के साथ क्वेरेन्टीन की गई चार वर्षीया बालिका को सांप ने डस लिया। आनन फानन में इस बच्ची की बैतालघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 सेवा के माध्यम से ले जाया गया, जहाँ बच्ची की मौत हो गई । कोश्या कुटोली की उप जिलाधिकारी रिचा सिंह ने क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक राजपाल सिंह के खिलाफ इस मामलेे में लापरवाही बरतने काा दोषी ठहराते हुए कार्यवाही करने की संस्तुति की है।
बच्ची के क्वेरेन्टीन में होने के कारण पोस्ट मोर्टेम में बहुत मुश्किलें सामने आईं । चिकित्सकों का कहना है कि बच्चे की कोरोना हिस्ट्री देखने के बाद पोस्ट मोर्टेम अथवा कोरोना जांच का निर्णय लिया जाएगा।