इन-इन जिलों में 29 जनवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र

टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग , उत्तरकाशी तथा नैनीताल के जिलाधिकारियों ने स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की है।

गौरतलब है कि 26 जनवरी को ही भारत सरकार के मौसम विज्ञान विभाग ने एक पूर्वानुमान के तहत 29 जनवरी को राज्य की ऊंचाई वाले स्थानों में बरसात तथा बर्फबारी और ओलावृष्टि की संभावनाएं व्यक्त की थी इसी के मद्देनजर उपरोक्त जनपदों के जिलाधिकारियों ने 29 तारीख बुधवार को 1 से 12 तक की समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और आंगनवाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित करने के आदेश पारित किए है।

हालांकि नैनीताल टिहरी स्कूल के प्रधानाचार्य तथा समस्त शैक्षणिक और अन्य कर्मचारियों को स्कूलों में उपस्थित रहने की निर्देश दिए गए हैं। किंतु उत्तरकाशी, चमोली मे अध्यापकों की छुट्टी के विषय पर कुछ नही कहा गया है।

Read Next Article Scroll Down

Related Posts